नई दिल्ली: सोमवार की शाम सौरव गांगुली ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट रात में आई, रिपोर्ट के अनुसार गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जानकारी के अनुसार अब उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इस बात का पता चल सके कि कहीं वो कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित तो नहीं हैं, लगभग 1 साल पहले गांगुली की तबियत बिगड़ी थी और उनके भाई स्नेहाशीष कोरोना संक्रमित हुए थे, हालांकि इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
भारत के अफ्रीका दौरे से पहले गांगुली काफी विवादों में भी रहे, दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था, इसके बाद गांगुली ने कहा था कि चयनकर्ताओं ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन विराट नहीं माने और इस्तीफा दे दिया, वहीं, चयनकर्ताओं को सीमित ओवर क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान रखने का फैसला सही नहीं लगा, इसके बाद गांगुली ने चेतन शर्मा के साथ मिलकर विराट से बात की और उन्हें पूरा विजन समझाया, विराट के मानने के बाद ही रोहित को वनडे का कप्तान बनाया गया।
read also केरल में सड़क दुर्घटना में 4 मछुआरों की मौत, 27 घायल
गांगुली के बयान के बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के कहा था “जब मैंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, मैं सबसे पहले बीसीसीआई के पास गया था, उन्हें अपने फैसले को लेकर जानकारी दी थी, मैंने अपने विचार और परेशानियां सबके सामने रखी थीं, बोर्ड ने इसे स्वीकार किया और मेरी परेशानियों को समझा, उन्होंने मुझसे एक बार भी अपने फैसले को पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा।
विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जमकर बवाल मचा और गांगुली से इस मामले में जवाब मांगा गया, देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने इस पर अपनी राय दी, इसके बाद गांगुली ने कहा “मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, बीसीसीआई इस मामले से सही तरीके से निपटेगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
