Beluga XL: विश्व के सबसे बड़े मालवाहक विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ को सोमवार की सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा गया। अधिकारी ने ये जानकारी दी। विमान चीन के तियानजिन बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर कोलकाता पहुंचा।
Read Also: घरवालों के बीच हर दिन हो रहा है ड्रामा, रोमांचक हो रहा Bigg Boss 18
एएआई (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन को यहां उतारने का मकसद चालक दल के सदस्यों को आराम देना, एफडीटीएल (उड़ान ड्यूटी समय सीमाएं) और ईंधन भरना है। उन्होंने बताया कि विमान मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा।
Read Also: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
एएआई प्रवक्ता ने बताया कि विमान को 13 अक्टूबर को कोलकाता लौटना था लेकिन इसमें लगभग 24 घंटे की देरी हो गई। कोलकाता के लोगों को ‘बेलुगा एक्सएल’ की पहली झलक तब देखने को मिली, जब इसे आठ अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter