Bengaluru News : कर्नाटक बीजेपी नेताओं ने बेंगलुरू की सैंकी झील में प्रस्तावित सुरंग सड़क परियोजना का विरोध करते हुए एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाया। उनका आरोप है कि ये परियोजना झील को नुकसान पहुंचाएगी।इस अभियान में आर. अशोक, शोभा करंदलाजे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।नेताओं ने ‘सैंकी तालाब बचाओ’ लिखे पोस्टरों पर हस्ताक्षर किए और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के फैसले का विरोध जताया। Bengaluru News Bengaluru News
Read also- Punjab GST Scam : पंजाब में मजदूर के नाम पर फर्जी कंपनी, GST विभाग ने जारी किया 35 करोड़ रुपये का नोटिस
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि सरकार ने अब तक कोई सर्वे नहीं कराया है। अगर वे ट्रैफिक कम करने का ठोस कारण देते और सर्वे दिखाते, तो बात अलग होती। लेकिन न सर्वे है, न किसी विभाग से अनुमति ली गई है। कुल 120 विभागों से मंजूरी चाहिए पर अब तक कोई अनुमति नहीं ली गई। Bengaluru News Bengaluru News
Read also- Shiva Movie Re-Release : अभिनेता नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद री-रिलीज हुई
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्दबाजी में टेंडर जारी करके कमीशन लेना चाहती है और उसे दिल्ली भेजना चाहती है। यही उनकी पूरी योजना है।बीजेपी नेताओं ने नारे लगाए और सरकार से परियोजना पर पुनर्विचार करने की मांग की।
