बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(BGT) के लिए सिडनी में हुए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो भिड़ंत हुई उसमें भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल टूटने वाली खबर सामने आई है। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है वहीं इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई है।
Read Also: Train Time: ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों के समय पर पड़ रहा असर, यात्री परेशान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को छह विकेट से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 पर तीन-एक से कब्जा जमाया। कंगारू टीम ने एक दशक के बाद भारत के खिलाफ ये(BGT) टेस्ट सीरीज जीती है।
BGT में इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच का टिकट हासिल किया। जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट खोकर हासिल किया। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला 11 जून, 2025 से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।