BGT: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया।
Read Also: सातत्य और सम्बद्धता का ऐतिहासिक वृत्तांत’ पुस्तक का गृहमंत्री अमित शाह ने किया विमोचन
बुमराह ने कहा कि हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच (BGT) से खुद को आराम दिया है। शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को श्रृंखला में पहली बार मौका मिला है । गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित की जगह ली है जबकि कृष्णा को चोटिल आकाश दीप की जगह उतारा गया है ।
ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया है जिन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श की जगह ली । वेबस्टर को पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप दी । भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) अपने पास रखने के लिये यह टेस्ट जीतना होगा जबकि आस्ट्रेलिया को श्रृंखला जीतने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है । ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2.1 से आगे है।
Read Also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
अभी तक मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट करके भारत को पहला झटका दिया है। राहुल ने 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए। इसके बाद पृथ्वी जायसवाल के रूप में भारत का दूसरा विकेट भी गिर चुका है। स्कॉट बौलेंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इस तरह 17 रन के स्कोर पर भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। आठवें ओवर में विराट कोहली मैदान में उतर चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
