(अंशिका राणा)-RAVI KISAN BJP BREAKING-इस बार अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में है भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद। रवि किशन की बेटी अग्निपथ योजना करने के तहत भारतीय सेना को जल्दी ही ज्वाइन करने वाली इशिता शुक्ला ने एक मिसाल कायम की है। हर फिल्मी सितारा अपने बच्चों को भी फिल्मी दुनिया में उतारना चाहता है वहीं अब एक्टर की बेटी जल्द ही देश की रक्षा के लिए सेना ज्वाइन करने वाली है। इशिता अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस का हिस्सा बनेंगी।
इशिता के इस फैसले में उनके पिता पूरी तरह से अपनी बेटी के साथ थे। बेटी के इस फैसले से रवि किशन का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। एक्टर खुशी के चलते फूले नहीं समा रहे क्योंकि उनकी बेटी ने इशिता ने अपना सपना पूरा कर लिया और भारतीय सेना में शामिल होने जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी इशिता के डिफेंस में शामिल होने की खबरें और तस्वीरें भी बहुत चर्चा में है। इशिता की एनसीसी की ड्रेस में अपने पिता के साथ, अपना सर्टिफिकेट के साथ जैसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार इशिता एक एनसीसी केडिट है और उन्होंने इस साल की गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरेंद्र चावला ने इशिता और रवि किशन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी। कुछ दिनों पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आ रही थी। एक साल पहले सोशल मीडिया पर रवि किशन ने यह बताया था कि उनकी बेटी का सपना सेना में जाना है। पिछले साल रवि ने एक पोस्ट में लिखा था, मेरी बेटी इशिता शुक्ला आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना का तहत सेनी में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।
Read also-बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को दरगाह जाने पर किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स बोलें सकीना फिर पाकिस्तान चली गई
क्या है अग्निपथ योजना-
अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। इस योजना के तहत सेवा में शामिल होने वाले अग्निवीर की अवधि केवल 4 साल होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

