Bhutan: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पड़ोसी देश भूटान के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए गुरुवार को वहां की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुईं।सीतारमण वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की टीम का नेतृत्व कर रही हैं।वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये यात्रा भूटान के साथ भारत की स्थायी साझेदारी को दर्शाती है, जो आपसी सम्मान, विश्वास और क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के लिए साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है। बयान के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री अपनी आधिकारिक यात्रा के पहले दिन ऐतिहासिक सांगचेन चोखोर मठ का दौरा करेंगी।
Read Also- दक्षिण कोरिया में हुई राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, व्यापार तनाव कम करने की पहल
इस मठ की स्थापना 1765 में हुई थी। ये आधुनिक बौद्ध अध्ययन में संलग्न 100 से अधिक भिक्षुओं का निवास स्थान है।यात्रा के दौरान सीतारमण भूटान में भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित कई प्रमुख परियोजना स्थलों का दौरा करेंगी।इसमें कुरिचू जलविद्युत संयंत्र बांध और पावरहाउस, ग्यालसुंग अकादमी, सांगचेन चोखोर मठ और पुनाखा द्जोंग का अवलोकन शामिल है।केंद्रीय वित्त मंत्री का भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात का कार्यक्रम है।Bhutan:
Read Also-Lucknow: बिहार चुनाव में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, CM नीतीश को बताया चुनावी दूल्हा
सीतारमण भूटान के वित्त मंत्री लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी, जिसमें भारत-भूटान आर्थिक और वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।सीतारमण कुटीर और लघु उद्योग (सीएसआई) बाजार का भी दौरा करेंगी।वित्त मंत्री भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से संपन्न लेनदेन की प्रक्रिया का जायजा लेंगी। ये दोनों देशों के बीच बढ़ते डिजिटल और वित्तीय संपर्क को दर्शाता है।Bhutan:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
