पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एमएसपी,किसान और गठबंधन राजनीति को लेकर हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

(प्रदीप कुमार )- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली में प्रेस वार्ता की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की एमएसपी और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एमएसपी, किसान और गठबंधन राजनीति को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है।Bhupendra Singh Hudda 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एमएसपी दामों को छलावा बताया।हुड्डा ने कहा कि जब सूरजमुखी पर एमएसपी 6400 रुपए है, किसान इसी की मांग कर रहे हैं उसमें भावन्तर का क्या मतलब है? पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने सूरजमुखी पर भावांतर दिया है जो किसानों के साथ धोखा है, पूरा MSP 6400 रुपए मिलने चाहिएBhupendra Singh Hudda 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में पोर्टल और पुलिस की सरकार है।पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा लाए और अब जब एमएसपी मांगी तो डंडे बरसा दिए भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि जब बीजेपी और इनेलो की सरकार थी तब 2 और 5 रुपए का मुआवजा मिलता था, हमने फैसला लिया था कि कम से कम 250 का चेक होगा, भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब महंगाई बढ़ चुकी है हर चीज पर जीएसटी और वेट लगता है लागत बहुत बढ़ गई है लेकिन आमदनी नहीं बड़ी है

Read also – मनिपुर हिंसा को लेकर एक्शन मोड में अमित शाह, शांति समिति का गठन

भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि एमएसपी अनाउंस करना अलग बात है, सूरजमुखी की एमएसपी तो पहले दो।हुड्डा ने कहा कि किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं बढ़ाया गया है बल्कि नुकसान ज्यादा हुआ है,केंद्र ने तो अपना हिस्सा बढ़ा दिया लेकिन हरियाणा सरकार ने अपना हिस्सा नहीं बढ़ाया है। भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि भावन्तर उस फसल पर दिया जाता है जिस पर एमएसपी नहीं होती, मध्यप्रदेश में भावांतर योजना फेल हो चुकी है,आज किसान बर्बादी की कगार पर खड़ा है  उसे एमएसपी नहीं मिल रहा है,सरकार ने 9 साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में दरार को लेकर भी निशाना साधा। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं इनका गठबंधन जनहित का नहीं स्वार्थ का गठबंधन है। राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि जो प्रदेश 2014 में नंबर एक पर था, आज बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर एक है।यह विफल सरकार है लोगों की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं,
साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के आंदोलन को लेकर कहा कि पहलवान हमारी बेटियां हैं उनको न्याय मिलना चाहिए हम उनके साथ हैं। कांग्रेस संगठन में फेरबदल में प्रभारी बने दीपक बाबरिया को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दीपक बाबरिया जी कांग्रेसी हैं पुराने साथी हैं। हम हर घर- घर तक पहुंचे हैं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *