मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा को आज राज्य सरकार ने तत्काल पद से हटा दिया है। इस संबंध में गृह विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक पुरूषोत्तम शर्मा संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय, मप्र भोपाल, को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, कार्यमुक्त किया गया है। बता दें, पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से पिटाई की एक वीडियो वायरल होने के बाद नौकरी से छुट्टी दी गई है।
मध्यप्रदेश में पुलिस के डीजी रैंक के अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी को बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि वो अपने घर के कमरे में जमीन में पटक कर अपनी पत्नी को मार रहे हैं।
वायरल वीडियो में डीजी कह रहे हैं कि वो मेरे कमरे में क्यों आई, मेरी पत्नी ने मुझ पर कैंची से हमला किया है। जबकी पत्नी का आरोप है कि उन्होंने अपने पति को दूसरे महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ा था, इसके बाद घर आकर उनके साथ मारपीट हुई।
डीजी का कहना है कि वो इस संबंध से तंग आ चुके है और किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजी को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मामले में महिला आयोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखेगा।
Also Read दिल्ली के बुराड़ी इलाके में महज 20 रुपए के लिए युवक की बेरहमी से हत्या
जबकि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर वो इस मामले को देखेंगे। डीजी के बेटे पार्थ गौतम शर्मा जो खुद एक आईएएस बताये जा रहे हैं उन्होंने इस मामले की शिकायत गृहमंत्री, मुख्यसचिव और डीजीपी से की है।
बता दें कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पहली बार वर्ष 2008 में डीजी की पत्नी ने प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, इसके बाद से दोनो के बीच विवाद चलता आ रहा है।
दोनों अलग-अलग घरों में रहते हैं, पुरुषोत्तम शर्मा इससे पहल भी विवादों में घिर चुके हैं जब वो साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे, इस दौरान हनी ट्रैप के एक मामले में उनका नाम आया था।
हालांकि उनके नाम को इस मामले में घसीटे जाने को लेकर उन्होंने तत्कालीन डीजीपी वीके सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि डीजीपी पुलिस अधिकारियों की छवि खराब करने का काम कर रहा है।
उस समय उनका आरोप था कि विभाग द्वारा गाजियाबाद में लिए गए फ्लैट को हनी ट्रैप मामले से जोड़ने और उनके नाम को घसीटने की कोशिश डीजीपी वीके सिंह के द्वारा की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

