नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी घोषणाएं की है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 75वें स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी है और हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की है। इधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बड़ी घोषणाओ के बाद राजनीतिक वार पलटवार भी शुरू हो गए हैं।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर आज चंबा में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बड़े एलान किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि हिमाचल में महिलाओं से अब सिर्फ आधा यानी 50% किराया लिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। अभी तक 60 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ किया जाएगा।
इस मौके पर सीएम ठाकुर ने राज्य की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की तरक्की में महिलाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में अब सरकारी बसों में महिलाओं को तय किराये का आधा किराया ही देना होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार इससे पहले महिलाओं को रक्षाबंधन और भैया दूज पर सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कराती आई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, राज्य की बीजेपी सरकार गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।इसी को देखते हुए सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ किया जाएगा। हिमाचल में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इन बड़ी घोषणाओ के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओ को चुनावी स्टंट बताया है।
Also Read Gujarat: PM ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन, बोले- देश को मिलेंगे रिकॉर्ड संख्या में डॉक्टर
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में घोषणा से पता चला है कि बीजेपी में हार का खौफ है, अब तक फ्री को लेकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब चुनाव आया तो केजरीवाल मॉडल अपना रहे हैं, नकल कर रहे हैं। चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले ये घोषणा कर रहे हो, इसका मतलब आप डर रहे हो, बीजेपीअगर जीत गई तो इन घोषणाओं को वापिस ले लेगी, हिमाचल की जनता झांसे में ना आए। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई दी है और हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यों की भरपूर सराहना की है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को सीएम जयराम और उनकी पूरी टीम ने बहुत विस्तार दिया है।विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा के मामले में हिमाचल में प्रशंसनीय काम हो रहा है।प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की भी जमकर तारीफ की।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भी इस पहाड़ी राज्य के मेहनतकश लोगों के बीच रहने का अवसर मिला था।
हिमाचल के विकास के लिए 25 साल के विकास का विजन पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि आने वाले 25 वर्ष में हिमाचल की स्थापना और देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं। ये हमारे लिए नए संकल्पों का अमृतकाल है. इस कालखंड में हमें हिमाचल को टूरिज्म, उच्च शिक्षा, रिसर्च,आईटी, बायोटेक्नोल़ॉजी, फूड प्रोसेसिंग और नेचुरल फार्मिंग जैसे क्षेत्रों में और तेजी से आगे ले जाना है।
बहरहाल एक तरफ हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बड़ी घोषणाये तो उस पर राजनीतिक पलटवार और प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के लिए 25 साल के विकास के विज़न का मंत्र दिखाता है कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी मुकाबला कम दिलचस्प नहीं होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
