नई दिल्ली(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली के स्कूल में अब बच्चों को फौज में जाने की ट्रेनिंग भी मिलेगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद दिवस से पहले बड़ा ऐलान किया है। 23 मार्च को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है। इस दिन देश को आजाद कराने के लिए शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु ने अपनी शहादत दी थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले साल कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया था कि दिल्ली में ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा। स्कूल पूरी तरह से फ्री होगा, पूरी तरह से आवासीय होगा। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे। झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
Also Read दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह स्कूल पूरी तरह से मॉडर्न होगा साथ ही स्कूल सारी सुविधाओं से भी लैस होगा। यहां रिटायर्ड जवानों को ट्रेनिंग के लिए लाया जाएगा। स्कूल में बच्चों को एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा।
झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ में नौवीं में 100 सीटें होंगी और ग्यारहवीं में भी सौ सीटें होंगी। इस साल अबतक दो सौ सीटों के लिए 18 हजार आवेदन आ चुके हैं। 27 मार्च को नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए टेस्ट हो रहे हैं और 28 मार्च को 11वीं के लिए टेस्ट होंगे। यह फेज वन टेस्ट होगा, इसके बाद इंटरव्यू होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होने पर इसको सच्ची श्रद्धांजलि भी बताया। गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट करने और अच्छी शिक्षा के बाद अब केजरीवाल सरकार दिल्ली के स्कूल से सेना में जाने की ट्रेनिग भी बच्चों को मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
