केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों के लिए बड़ी सौगात

राजधानी दिल्ली में सफर करना अब और भी आसान और सुविधाजनक होने वाला है। जाम की समस्या से झुझ रही राजधानी में इसका हल थोड़ा मुश्किल है। पर यात्रा के लिए राजधानी में जनता के पास अनेको विकल्प है ,इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की जनता को बड़ी सौगात देने वाले है। दिल्ली में परिवहन की बात के जाये तो यात्रियों के पास अनगिनत विक्लप है लेकिन राजधानी एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर वर्ग का व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार यात्रा के विक्लप चुन सकता है।

बता दें दिल्ली सरकार आज यानि मंगलवार को 50 सीएनजी बसों को सड़कों पर उतारेगी। इसके लिए राजघाट डिपो में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही 20 इनोवा कारों और 36 बुलेट मोटर साइकिलों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। ये केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों के लिए बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बसों और सड़क सुरक्षा व बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दोपहर 12:00 बजे राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बस और 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Read als0:बड़ी लूट को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 55 लाख का सामान किया गया जब्त

इन वाहनों के सड़को पर उतरने से परिवहन दस्ता और मजबूत हो जाएगा। दूसरी ओर क्लस्टर बसों के बेड़े में आज 50 बसें और बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार दिवाली तक दिल्ली में 50 और इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने जा रही है। सीएनजी व इलेक्ट्रिक सभी बसें दिव्यांगों के अनुकूल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *