धनतेरस और Diwali से पहले सोने-चांदी की कीमत में भारी उछाल, बाजार में छाई रौनक

Gold Silver Price:

Gold Silver Price: दिवाली और धनतेरस आने को हैं। इससे पहले देश भर के गहना बाजारों में रौनक है।त्योहारी सीजन में अमूमन सोने-चांदी के गहनों की ज्यादा मांग होती है, लेकिन इस साल इनकी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। लिहाजा गहनों की खरीदारी कुछ मंदी है।कीमतों में उछाल के बावजूद उत्तर प्रदेश में मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के सिक्के खरीदने वालों की भीड़ लग रही है।ज्वैलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों की वजह से लोगों की दिलचस्पी भारी गहनों के बजाय कम वजन के गहनों में है।

Read Also: कांग्रेस करेगी सपा/इंडिया गठबंधन का समर्थन, नहीं उतारेगी उप-चुनाव में अपने उम्मीदवार

चांदी के सिक्कों की बढ़ी मांग-  गुजरात के राजकोट में ज्वैलरी के लिए मशहूर सोनी मार्केट अब तक फीका था, हालांकि धनतेरस और दिवाली नजदीक आने के साथ बाजार में सुधार हो रहा है।दुकानदारों का कहना है कि लोग ऊंची लागत के बावजूद, त्योहारी सीजन और इन्वेस्टमेंट के लिए नए डिजाइन के गहने खरीद रहे हैं।राजस्थान के जोधपुर में कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद शुद्ध चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग है।हाई क्वालिटी चांदी के सिक्के ढालने वाले एक टकसाल ने इस सीजन के लिए करीब 500 किलोग्राम सिक्के तैयार किए हैं। कारीगर मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

Read Also: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पूंजी कोष और रेलवे से जुड़े अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

महंगाई का दिखा असर- यहां के सिक्के अपनी शुद्धता और पारंपरिक अहमियत के लिए देश भर में मशहूर हैं, फिर भी महंगाई का असर बाजार पर दिख रहा है।जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के बावजूद, इस त्योहारी सीजन में देश भर के गहना बाजार में तेजी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *