Kanhaiya Mittal Congress: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने रविवार को ऐलान किया कि वे हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होंगे।कन्हैया मित्तल का भजन ‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे’ काफी मशहूर हुआ था। ये भजन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में रिलीज हुआ था।कन्हैया मित्तल ने कहा, “मैंने वो भजन इसलिए गाया क्योंकि मैं एक सनातनी हूं, अगर मैं कांग्रेस में जा रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं इसका प्रचार करना बंद कर दूंगा।
सनातन पर दिया बड़ा बयान- हरियाणा में चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई बता दें कि जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.उन्होंने खुद ये खुलासा किया है।कन्हैया मित्तल ने आगे बोलते है कि सनातन किसी एक पार्टी पर काम नहीं करता, कोई भी शख्स सनातन के लिए काम कर सकता है।हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि वे पार्टी में शामिल होने के बाद इसका फैसला करेंगे।
Read Also: पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदला
जानें कौन है कन्हैया मित्तल ? मशहूर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने सात साल की उम्र में भजन गाना शुरू कर दिया था।15 सालों तक उन्होंने बिना किसी फीस के भजन गायन किया. उनका बचपन गरीबी में बीता था. कन्हैया के पिता साइकिल पर नमकीन बेचा करते थे.कन्हैया मित्तल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।वे सनातन धर्म में खूब आस्था रखते है।
Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार
कन्हैया मित्तल ने किया खुलासा – भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने कहा मैंने जो गीत गाया था क्योंकि मैं खुद सनातनी हूं तो इसलिए मैंने उसको प्रमोट किया है। कांग्रेस में जाकर मैं सनातन को प्रमोट करना थोड़ी ना बंद कर दूंगा। जो हमें सुनने वाले हैं या जो हमें चाहने वाले हैं उनसे ही हम लोग बनते हैं और उसी भावना को समझते हुए कि सनातन सिर्फ एक पार्टी से नहीं चलता, जिस भी जगह आप सनातन की सेवा करना चाहें आप सकते हैं उसमें कोई आपत्ति नहीं है।
बात रही गाने की तो गाना मैंने भाजपा के लिए नहीं गाया वो सनातनियों के लिए, संत के लिए और भगवे के लिए गाया।मैं तो खुले मंच से बोलता आया हूं कि अगर डॉक्टर मनमोहन सिंह जी भी अगर राम मंदिर बनवाते तो मैं उनका भी नाम ले लेता क्योंकि हमें राम वालों से मतलब है वो कहीं भी खोज के हम उनके लिए बोलेंगे बात करेंगे।”