Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 में तनाव की स्थिति तब पैदा हो गई जब कैप्टेंसी के टास्क के दौरान प्रतियोगियों का आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक प्रतियोगी को चोट तक लग गई।हाल ही के एपिसोड में दिखाई दिए इस नाटकीय मोड़ ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया। ‘कैप्टेंसी टास्क’ में अभिषेक बजाज ने साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी को धक्का दे दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई.Bigg Boss 19
Read also- Onion Price: अब नहीं आएंगे आंसू! प्याज की कीमत 24 रुपये किलो, इन राज्यों को मिली राहत
इस टास्क में घरवालों को एक खास मशीन की तरफ दौड़ लगानी थी और जो सबसे पहले उस मशीन तक पहुंचता, उसे उस हफ्ते की कैप्टेंसी मिल जाती।हालांकि, प्रतिस्पर्धा में अफरा-तफरी के दौरान अभिषेक के धक्के से मृदुल जमीन पर गिर पड़े। इस घटना में मृदुल को गंभीर चोटें आईं, उनके होंठ और नाक पर चोट आई, जिसके लिए उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.Bigg Boss 19
Read also- Effects of Dehydration on Eyes: कम पानी पीने की आदत आपकी आखों को कर सकती है नुकसान
आपको बता दें कि अभिषेक पर बसीर गुस्सा होते दिखाई दिए, क्योंकि दौड़ते वक्त उन्हें धक्का लगा था. इस दौरान मृदुल तिवारी के मुंह पर चोट लगी और सभी घरवाले अभिषेक पर गुस्सा करने लग गए. इस दौरान मृदुल के मुंह से खून निकलने लगा, साथ ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए. बता दें बिग बॉस का नियम है कि फिजिकल वॉयलेंस पर जीरो टॉलरेंस. जब भी शो में किसी कंटेस्टेंट ने फिजिकली अटैक किया है उसे शो से बाहर जाना पड़ा है या कड़ी सजा मिली है. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मृदुल को किसके वजह से चोट लगी है और क्या सजा मिल रही है.Bigg Boss 19
