बिहार में बाढ़ का अलर्ट… उफान पर गंडक नदी, घरों में घुसा पानी

Bihar Flood: Flood alert in Bihar...Gandak river in spate, water entered houses, Sitamarhi Flood, Flood in Bihar, News about bihar Flood, Flood situation near Kosi River, News about Bihar Flood, Bihar Flood News, Bihar Flood Latest Photo, Bihar Flood Latest Update, Bihar Flood, Bihar Flood Photos, Bihar Flood Update, #BiharFlood, #FloodRelief, #Bihar, #BiharFloods, #FloodSituation, #BiharNews, #foodphotography, #flood2024, #LatestNews, #gandakriver, #river-youtube-facebook-twitter-amaozn-google-totaltv live, total news in hindi, bihar news in hindi

Bihar Flood: नेपाल और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश के की वजह से बिहार में गंडक नदी एक बार फिर उफान पर है। गंडक बैराज से पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों के गांवों में पानी घुसने लगा है। लोग अपने घर छोड़कर अपने मवेशियों के साथ चंपारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं।

Read Also: Jammu Assembly Election 2024: 10 साल बाद हो रहे चुनाव से क्या हैं युवाओं की उम्मीदें?

बता दें, प्रभावित इलाकों में आने जाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नौतन इलाके के विशंभरपुर, छरकी, जरलहियां, पासवान टोला, दमका समेत एक दर्जन गांव बाढ़ से सबसे ज्याद प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर डूब गए हैं। सोमवार को बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ हालात गंभीर रहे, जबकि राज्य भर में कम से कम सात जगहों से तटबंध टूटने की खबरों ने भी प्रशासन को चौकन्ना कर दिया।

Read Also: Delhi weather: दिल्ली में बारिश पर लगा ब्रेक, अब गर्मी करेगी परेशान, जानिए IMD ने क्या दी पूरी जानकारी ?

बाढ़ का पानी नए इलाकों में पहुंच गया है, जिससे सरकार के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। हालांकि जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। प्रभावित जिलों में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीतामढी, शिवहर, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *