Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कड़ी सुरक्षा के बीच ‘हिंदू धर्म जागरण यात्रा’ के प्रदर्शनकारियों ने सोमवार 30 सितंबर को मस्जिद गिराने की मांग को लेकर यात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान मंदिर से अखाड़ा मस्जिद तक हनुमान चालीसा का जाप करते हुए मार्च निकाला।
Read Also: बिहार में बाढ़ का अलर्ट… उफान पर गंडक नदी, घरों में घुसा पानी
बता दें, सोमवार 30 सितंबर को हिंदू संगठनों की पुलिस के साथ झड़प हुई। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी हाथों में ‘जय श्री राम’ लिखी तख्तियां और भगवा झंडे लेकर इकट्ठा हुए और कुल्लू में मस्जिद को गिराने की मांग की। लोकल इंस्ट्रूमेंट के साथ लोगों ने कुल्लू के लोक संगीत पर पारंपरिक पोशाक में डांस किया। महिलाएं यात्रा का नेतृत्व कर रही थीं।
मस्जिद को गिराने की मांग के अलावा प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कुल्लू मस्जिद ऑथराइज्ड है, तो प्रशासन को हिंदू संगठनों के नेताओं को इसके कागजात दिखाने चाहिए। हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से बनी मस्जिदों को गिराने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है, वहीं एक मुस्लिम संगठन ने कहा कि राज्य में कोई अवैध मस्जिद नहीं है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में नक्शे को मंजूरी मिलने में देरी से समस्या हो रही है।
Read Also: Jammu Assembly Election 2024: 10 साल बाद हो रहे चुनाव से क्या हैं युवाओं की उम्मीदें?
शिमला के मलयाना में 30 अगस्त को मुस्लिम नाई और हिंदू व्यापारी के बीच हुई हाथापाई के बाद अवैध रूप से बनी मस्जिदों को गिराने की मांग शुरू हुई। बाद में इसने सांप्रदायिक रूप ले लिया। हिंदू समूह उन मस्जिदों को गिराने की मांग कर रहे हैं, जिन्हें वो अनऑथराइज्ड कहते हैं और राज्य में आने वाले बाहरी लोगों की पहचान करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच मुस्लिम कल्याण समिति, मंडी के अध्यक्ष नहीम अहमद ने सोमवार को पीटीआई वीडियो से कहा, “हिमाचल प्रदेश में कोई भी मस्जिद अवैध नहीं है, लेकिन नक्शे को मंजूरी मिलने और दूसरे काम में देरी हुई है। अगर अवैध पाया गया तो हम खुद ही उसे हटा देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter