Bihar: बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और कैश लेकर वहां से फरार हो गए। इस वारदात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में अंजाम दिया गय। लूट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट भी की। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की।
1.5 करोड़ रुपये की लूट
बिहार की ख़बरे तो हमेशा से ही चर्चाओं में रहती हैं। फिर चाहें वो राजनीति से जुड़ी हों या क्राइम से जुड़ी हों। अब इस बीच एक और मामली सामने आया है जहां, बिहार के समस्तीपुर में एक ज्वेलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार दिखाकर लगभग 1.5 करोड़ की ज्वेलरी लूटी और फिर वहां से फरार हो गए।
Read Also: Jharkhand: PM मोदी सिंदरी में 1 मार्च को करेंगे हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के प्लांट का उद्घाटन
हथियार के नोक पर हुई ये वारदात
बता दें, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया। छह से सात हथियारबंद हमलावरों ने रिलायंस ज्वैलर्स पर धावा बोला। लूट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट भी की। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
कैसी बदमाशों ने उठाया मौके का फायदा
एएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा, कि अपराधियों ने उस समय का फायदा उठाया जब दुकान को बंद करने के लिए शटर गिराया जा रहा था। मौका पाकर बदमाश हथियार लहराते हुए जबरन दुकान में घुस गए और डकैती की घटना को अंजाम दिया। तेजी से भागने से पहले बंदूक की नोक पर लूट के साथ साथ उन्होंने कर्मचारियों पर शारीरिक हमला भी किया गया। लूट की ये वारदात ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
