Ayodhya: बॉलीवुड गायक कविता कृष्णमूर्ति ने किए रामलला के दर्शन

Ayodhya: Bollywood singer Kavita Krishnamurthy visited Ramlala, ayodhya news in hindi, rammandir news in hindi

Ayodhya: मशहूर गायिका और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कविता कृष्णमूर्ति ने बुधवार 28 फरवरी को अयोध्या में स्थापित रामलला के दर्शन किए। उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी पूजन और अर्चन किया। कविता कृष्णमूर्ति एक यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं और उन्होंने अयोध्या आना अपना सौभाग्य बताया।

अयोध्या आना मेरे लिए सपने जैसा है-कविता कृष्णमूर्ति

बता दें, कविता कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सब मुझे एक सपने जैसा लग रहा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर बनेगा। अयोध्या वास्तव में एक वैकुंठ (भगवान का) शहर है और आज मेरा यहां होना एक सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने अयोध्या में गाने के सौभाग्य के लिए आभार व्यक्त किया और इसे अपने करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना।

Read Also: Bihar: समस्तीपुर में बदमाशों ने हथियारों के दम पर डेढ़ करोड़ रुपये की लूटी ज्वेलरी

कविता कृष्णमूर्ति ने भगवान राम के प्रति दिखाई भक्ति

उन्होंने कहा कि अगर मुझे यहां गाने का सौभाग्य मिलता है, तो यह वर्षों से संगीत के उपहार के लिए भगवान के प्रति कृतज्ञता का एक गहरा क्षण होगा। राम नगरी में गाना मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण सफलता होगी और भगवान के सामने प्रदर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

500 वर्षों तक प्रभु राम ने किया था इंतजार

गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रारीम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जिसमें लाखों लोग शामिल भी हुए थे। जो लोग प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या नहीं जा पाए थे। उनके लिए 23 फरवरी 2024 से मंदिर का द्वारा रामलला के दर्शन के लिए खोल दिया गया। मंदिर खुलते ही अपने अराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन पाने के लिए व्याकुल लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। आज 1 महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा हुए लेकिन अभी भी लोगों का आवा-गमन कम नहीं हुआ है। और होगा भी क्यों वर्षों के इंतजार और संघर्ष के बाद भगवान राम का मंदिर बना और आखिर कार 500 वर्षों का लंबा सफर तक करने के बाद प्रभु श्रीराम अपने जन्मभूमी अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राममंदिर में विराजमान हुए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *