समस्तीपुर कोर्ट परिसर से भागे 4 कैदी, फरार कैदियों में कुख्यात अपराधी भी शामिल

Bihar News: 4 prisoners escaped from Samastipur court premises, notorious criminals also included among the escaped prisoners, samastipur-crime,Samastipur news,Samastipur court escape,prisoner escape,Anil Jewellers loot case,Samastipur police alert,crime news Samastipur,court security lapse,jail break Samastipur,arrest warrant,fugitive manhunt,Bihar news- #Bihar, #BiharNews, #LatestNews, #SamastipurNews, #samastipurcourt, #Crime, #police

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर कोर्ट परिसर से पांच कैदी उस समय भाग निकले जब उन्हें बुधवार यानी की आज 28 मई को एक मामले की सुनवाई के लिए वहां पेश किया गया था। उनमें से एक को पकड़ लिया गया लेकिन चार कैदी जिनके खिलाफ लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं, वो भाग निकले। एएसपी संजय पांडेय ने कहा कि फरार चार कैदियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। Bihar News: 

Read Also: कर्नाटक में कोविड ने दी दस्तक, बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल हुआ अलर्ट

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि माननीय न्यायालय में वो कैदियों के उप-स्थापन के लिए, कैदियों को लाया गया था। इसी क्रम में एक राजनंदन है जो कैदी है, यहां पर आम क्षेत्र के जिसकी पेशी थी सीजीएम साहब के यहां वहां से पेशी कर के जैसे ही कोर्ट हाजत ने अंदर बंद किया जा रहा था। उसी क्रम में हाजत के अंदर में से चार लड़के धक्का दे कर के बाहर निकले और भागे उसमें से एक कैदी को पकड़ा गया है और बाकी चार कैदी फरार हो गए हैं। उसमें से तीन कैदी जो हैं फरार रंजनंदन थाना संख्या 113, 24 के लूटकांड के अभियुक्त रहे हैं।

Read Also: पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले एक्शन में CM योगी, तैयारियों का लिया जायजा

उन्होंने बताया कि जो वैशाली जिला और मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले थे। अभी कांड दर्ज कर के उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और जो एक कैदी और भागने का प्रयास किया जिनको पकड़ लिया गया पुलिस के द्वारा और उनके विरुद्ध भी कांड दर्ज किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *