Bihar News: उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने के लिए पटना में 19-20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल मीट का आयोजन किया जाएगा। कानपुर चमड़ा शिखर सम्मेलन में, बिहार सरकार के अधिकारियों ने कानपुर और उन्नाव के उद्यमियों से मुलाकात की। बिहार सरकार राज्य ने अपनी चमड़ा नीति पेश की। इसमें बिहार में निवेश बढ़ाने के लिए 30 फीसदी कैपिटल सब्सिडी, प्रक्रियाओं को बेहतर बनाना और 1,600 एकड़ का लैंड बैंक का ऑफर शामिल है।
Read Also: घर खाली देख चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का जेवर और नकदी लेकर हुए फरार
बिहार में कुशल श्रमिकों की बड़ी तादाद है, गंगा जैसी नदियों से प्रचुर जल संसाधन हैं और 400 मिलियन यानी 40 करोड़ के मजबूत बाजार तक पहुंच है। कानपुर के विस्तार के लगभग खत्म हो जाने के बाद, निवेशक बिहार को सतत विकास के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में देखते हैं। सड़क घनत्व में तीसरे नंबर पर मौजूद बिहार में मजबूत ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बेहतर सरकारी मदद भी मौजूद है। कानपुर समिट ने साझेदारी के लिए मंच तैयार किया है। इसने बिहार को उद्योगों के लिए उभरते हब के तौर पर पेश किया है।