Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेगी।
Read Also: पटना में होगा बिहार बिजनेस कनेक्ट’ का आयोजन, 80 देश होंगे शामिल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हम एक पूरी दिल्ली के अंदर नया कैंपेन लॉन्च करने जा रहे हैं, उस कैंपेन का नाम है ‘रेवड़ी पर चर्चा’। पूरी दिल्ली के अंदर हर गली के अंदर, हर मोहल्ले के अंदर, हर सोसाइटी के अंदर टोटल मिलाकर 65 हजार मीटिंग की जाएगी।
Read Also: घर खाली देख चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का जेवर और नकदी लेकर हुए फरार
छोटी-छोटी मीटिंग की जाएगी और उन छोटी-छोटी मीटिंग के अंदर हमारे कार्यकर्ता, हमारे मंडलअधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अधिकारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ की टीम ऊपर के हमारे जितने कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं वो जनता के बीच में जाएंगे और उनसे संपर्क करेंगे। वो उन्हें पम्पलेट्स देंगे, जिसके जरिए हम जनता को ये बता रहे है कि दिल्ली में हमने काम तो बहुत सारे किए, मोटे मोटे तौर पर छह मुफ्त की रेवड़ी हमने दिल्ली के लोगों को दी है। प्रधानमंत्री जी कई मंचों से और कई बार ये बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी दे रहा है। ये मुफ्त की रेवड़ी बंद होनी चाहिए। तो हम दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं हां, हम ये छह मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं।