Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार यानी की आज 28 अप्रैल को इसकी जानकारी दी।
Read Also: रामगढ़ में नकली शराब का भंडाफोड़, 360 बोतल अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
ये वारदात सोनबरसा इलाके में हुई। मृतक सदरे आलम का शव चार अप्रैल को मिला था। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम शव और आरोपी की पहचान करने में सफल रही और शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार और हत्या में इस्तेमाल की गई सड़क को जब्त करने में सफल रही।
Read Also: आतंकी हमले की बात हुई पुरानी, फिर घाटी पहुंच रहे हैं सैलानी
पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया गया और आगे की जानकारी सामने आई। पुलिस ने बताया कि सदरे आलम के साथी, जो एक ट्रांसजेंडर है, का अन्य लोगों के साथ संबंध था और उन्होंने ही उसकी हत्या की साजिश रची।