Bihar News: बिहार में भागलपुर के जगतपुर गांव में कथित रूप से नल को लेकर हुए आपसी विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं जिसके कारण एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई एवं उनकी मां घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी साझा की।
Read Also: ICC Champions Trophy जीतने पर भारतीय टीम को BCCI की ओर से 58 करोड़ रूपये पुरस्कार
बता दें, नौगछिया पुलिस अधीक्षक (SP) प्रेरणा कुमार ने बताया कि नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों विश्वजीत और जयजीत ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं जिससे विश्वजीत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान घायल हुई उनकी मां और जयजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में हताहत हुए लोग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की है।