आरा में ज्वेलरी शोरूम में डकैती के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: Two miscreants arrested for robbery in jewelry showroom in Arrah, Bhojpur-Crime, Ara News, Bhojpur News, Ara News, Tanishq Showroom Robbery, Ara Tanishq Showroom Robbery, Criminals injured the guard, Latest Ara News, Bihar News

Bihar News: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सूरज सिंह और विशाल सिंह पर लुटेरों को छिपाने और उनकी मदद करने का आरोप है।  Bihar News:

Read Also: तनिष्क शोरूम डकैती मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़… 1 बदमाश की मौत, 3 STF अधिकारी घायल

भोजपुर के एसपी राज के मुताबिक, जांच के बाद इन दोनों को पकड़ा गया। सूरज सिंह परशुरामपुर गांव का रहने वाला है, जबकि विशाल सिंह उदयभानपुर से है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों अपराधियों को सुरक्षित जगह देने और उनकी मदद करने में शामिल थे। दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्विशाल सिंह (30 साल) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में लूट और हत्या समेत नौ केस दर्ज हैं।

Read Also: गोंडा में युवा उद्यमियों को सहारा, CM योगी ने बांटा 55 करोड़ रुपये कर्ज

बता दें, सूरज सिंह (28 साल) पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी फरवरी में जेल से छूटे थे। पुलिस को उनके घर से कोई चोरी का सामान नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने अपराध में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *