Bijapur Encounter Naxals ”Chhattisgarh”: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार 26 जुलाई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। ये जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस ने दी जानकारी
बीजापुर के पुलिस प्रमुख जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। जब यह टीम जिले के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के जंगल में पहुंची, तो शाम के समय मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद
Bijapur Encounter Naxals ”Chhattisgarh”: वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से चार माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और रुक-रुक कर गोलाबारी अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें इंसास और एसएलआर राइफलें शामिल हैं।
अभियान अभी भी जारी
अधिकारी ने बताया कि ये अभियान अब भी जारी है और सुरक्षा बलों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है। ताजा मुठभेड़ों के साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 225 नक्सली मारे जा चुके हैं।
बस्तर डिवीजन में मारे गए सबसे ज्यादा नक्सली
इनमें से 208 नक्सली बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं। सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी ऐसे ही अभियान चलाए जाएंगे।