Bipin Joshi Death: हमास की हिरासत में नेपाली युवक बिपिन जोशी की मौत की हुई पुष्टि

Bipin Joshi Death, Bipin Joshi death, Hamas Israel conflict, Nepali student Israel, Hamas hostage crisis, Bipin Joshi bravery, Nepali student Bipin Joshi killed by Hamas, Hamas hands over Bipin Joshi body, Agricultural student taken hostage in Israel

Bipin Joshi Death: हमास द्वारा अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए 24 साल के नेपाली छात्र बिपिन जोशी की हिरासत में मौत हो गई है, इसकी पुष्टि हो गई है।बिपिन की बहन और मां सोमवार को तेल अवीव के होस्टेजेस स्क्वायर पर मौजूद थीं. जहां उनके परिजनों को उन लोगों से मिलाया जा रहा था, जिन्हें आतंकी समूह ने बंधक बना लिया था.Bipin Joshi Death Bipin Joshi Death

Read also- दिवंगत IPS वाई पूरण कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी, शोक संतृप्त परिजनों को बंधाया ढांढस

जोशी सात अक्टूबर, 2023 को हुए हमले से ठीक एक महीने पहले गाजा सीमा पर किबुत्ज़ अलुमिम में कृषि की पढ़ाई करने के लिए इजराइल गए थे।कथित तौर पर उन्होंने उस बम शेल्टर से ज़िंदा ग्रेनेड फेंके, जहां वो और दूसरे छात्र छिपे हुए थे। इजराइल में एक्सचेंज प्रोग्राम पर गए 17 नेपाली छात्रों में से 10 हमले के दौरान मारे गए और जोशी को पकड़ लिया गया था।

Read also- दिल्ली: छात्र की पिटाई करना शिक्षक को पड़ा भारी, पुलिस आई और गिरफ्तार कर ले गई

उनका परिवार, जिसमें उनकी 17 वर्षीय बहन पुष्पा जोशी भी शामिल थीं, उनकी रिहाई के लिए कोशिश कर रही थीं। जिसके लिए वो पश्चिमी नेपाल और काठमांडू के बीच यात्रा कर रही थीं और अगस्त में राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मिलने और तेल अवीव के होस्टेजेस स्क्वायर पर प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए इजराइल गई थीं।नवंबर 2023 में दबाव में फिल्माए गए जोशी की कैद की फुटेज पहले ही उनके परिवार की ओर से जारी कर दी गई थी.Bipin Joshi Death

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *