बहादुरगढ़(योगेन्द्र सैनी):इंडियन नेशनल लोक दल सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला बहादुरगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और आम और किसानों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान समझदार हैं और वह अपनी मांगों को लेकर डाटा हुआ है।
चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के चलते भाजपा सरकार बौखला गई है और अब तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कह कर किसानों को बरगला रही है, जबकि पहले यह तीनों कृषि कानून संसद में रद्द किए जाने चाहिए और उन्होंने कहा कि एमएसपी पर गारंटी व किसानों की अन्य मांगों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, इसलिए अब किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

