Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।केजरीवाल बुधवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी के तीसरे समन में शामिल नहीं हुए और लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारद्वाज ने ईडी के समन के समय पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि ईडी ने अभी तक ये जवाब नहीं दिया है कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया जा रहा है, गवाह या आरोपित। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला राजनैतिक है और केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की कोशिश है।”केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।केजरीवाल को ईडी की तरफ से ये तीसरा बार समन भेजा गया।उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के पहले दो समन पर फेडरल एजेंसी के सामने पेश होने से मना कर दिया था।
Read also-सुजैन खान, अर्सलान गोनी और अनुराग डोभाल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया- वायरल हुआ वीडियो
सौरभ भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली: देखिये इस तथाकथित एक्साइज मामले में डेढ़ साल से इन्वेस्टिगेशन चल रही है। सीबीआई ईडी हमारी पार्टी के पोस्टर लगाने वाले तक को जो है बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। कोई सबूत उनके पास नहीं है। मनीष जी को एक साल से गिरफ्तार कर रखा है उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब सोचिए इस मामले में किसी तरह से अरविंद केजरीवाल जी की भी गिरफ्तारी कर लिया जाए और टाइमिंग ये चुनी गई है कि ठीक लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद जी को गिरफ्तार किया जाए ताकि वो कैंपेन करने के लिए कहीं जा नहीं पाए।”कोई ना कोई राजनैतिक षड्यंत्र है और उस षड्यंत्र के चलते अरविंद जी को गिरफ्तार करने के लिए ये सारी की सारी व्यूहरचना की जा रही है।”
“बीजेपी के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उनके खिलाफ वाटर स्कैम की बुकलेट छपवाई थी। बीजेपी ने छह महीने तक कैंपेन की थी। ईडी और सीबीआई की मुकदमे की बात करते थे सुवेंदु अधिकारी इन के उपर जांच चल रही थी बीजेपी की पार्टी में आ गए तो सारे मुकदमे खत्म हो गए। ऐसा ही हिमंत बिस्वा सरमा का हुआ, मुकुल रॉय के साथ ये हुआ, नारायण राणे के साथ ये हुआ, छगन भुजबल के साथ ये हुआ, अजित पवार के साथ ये हुआ, प्रफुल्ल पटेल के साथ ये हुआ, पेमा खांडू के साथ ये हुआ दर्जनों ऐसे बड़े-बड़े लोग हैं। भारत देश के अंदर जो जब अपोजिशन मे थे तो बीजेपी उनके खिलाफ कैंपेन चलाती थी उनके ऊपर ईडी सीबीआई की लटकी हुई थी और जब वो बीजेपी में आगे तो उनको माफ कर दिया गया। उनके खिलाफ ना कोई समन जाता है और नोटिस जाता है ये तो सब के सामने हैं।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

