BJP ने बागियों पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नही की, देखिए क्या है इसकी वजह ?

Haryana News:

Haryana News: हरियाणा में अलग-अलग विधानसभा के क्षेत्र में बाकी हुए पार्टी नेताओं पर कांग्रेस ने निष्कासन की कार्रवाई की है तो वहीं बीजेपी ने बागी हुए पार्टी नेताओं पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।दरअसल हरियाणा में बीजेपी के करीब 15 सीटों पर 19 बागी चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रमुख चेहरों में हिसार से कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल और गौतम सरदाना, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, सफीदों से पूर्व विधायक बचन सिंह आर्य शामिल है।

Read Also: पर्यटन मंत्रालय कल मनाएगा विश्व पर्यटन दिवस , जानिए क्या है इस साल की थीम ?

वही गुरुग्राम से नवीन गोयल,तोशाम से शशिरंजन परमार, हथीन से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत,लाडवा से संदीप गर्ग,  पृथला से नयनपाल रावत  दीपक डागर, पुंडरी से दिनेश कौशिक, कलायत से विनोद निर्मल व आनंद राणा, इसराना से सत्यवान शेरा और असंध से जिलेराम शर्मा शामिल हैं।

वही बीजेपी सरकार में 5 साल मंत्री रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला भी रानियां से मैदान में हैं। वहीं, डबवाली में आदित्य देवीलाल चौटाला भाजपा की फाइनल लिस्ट आने से पहले ही इनेलो में शामिल होकर मैदान में उतर गए। हालांकि,बीजेपी ने इनमें से किसी भी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की है।इधर जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 20 सीटों पर करीब 29 बागी मैदान में हैं। इनमें बल्लभगढ़ में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, तिगांव में पूर्व MLA ललित नागर, कलायत में अनीता ढुल, उचाना में वीरेंद्र घोघड़िया, पटौदी से सुधीर चौधरी, पानीपत सिटी से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, पुंडरी से सतबीर भाणा, पृथला से नीटू मान और कोसली से मनोज आजाद कैंडिडेट के तौर पर मैदान में हैं। अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा चुनाव मैदान में है।

Read also-UP News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा भागने में कामयाब

वहीं, जगाधरी में आदर्शपाल कांग्रेस का टिकट न मिलने पर AAP के टिकट पर उतर गए हैं।कांग्रेस ने आज इन 13 बागी नेताओ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ पार्टी से निष्कासित कर दिया है इससे पहले तीन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था।बहरहाल कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है।वहीं बीजेपी अपने बागी पार्टी नेताओं पर अभी तक कार्रवाई न कर सभी को चौका रही है। चर्चा यह भी है कि एक खास रणनीति के तहत बागियों के खिलाफ बीजेपी सख्त एक्शन नहीं ले रही है।सूत्रों की माने तो इनमें से कई जीतने के बाद वापस पार्टी में लौट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *