UP Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों को ‘ठोको नीति’ के तहत निपटाने में लगी हैपीटीआई वीडियो से राय ने कहा कि बीजेपी केवल अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने और फंसाने के लिए सारा काम कर रही है। जो बीजेपी के साथ हैं वो साफ-सुथरा हैं, दूध के धुले हैं। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि में काम करने वाली महिला के साथ बीजेपी नेता के बेटे ने रेप किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं है। ये केवल विपक्ष के लोगों को ठोको नीति के तहत निपटाने में लगे हैं।
Read also-जानें JP Nadda ने PM मोदी की अमेरिका यात्रा को क्यों बताया बेहद सफल?
अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाली 20 साल की महिला के साथ 16 से 25 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग मौकों पर नौ लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था।पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में सात लोगों का नाम लिया था।
इस मामले में दो आरोपित अज्ञात हैं।
Read also – दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी रणनीति को लेकर BJP पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
अजय राय, अध्यक्ष, कांग्रेस, उत्तर प्रदेश- देखिए, निश्चित तौर से जो आज ये सरकार चल रही है ये सरकार केवल और केवल अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए फंसाने के लिए सारा काम कर रही है। भाजपा के साथ जो है वो बहुत साफ-सुथरा है, दूध का धुला है, जैसे अभी अयोध्या में रामजन्मभूमि में काम करने वाली बिटियां के साथ भाजपा के नेता के बेटे ने रेप किया।
कहीं तक कोई नहीं जाना, कोई जानकारी नहीं है। नयन कमल चौधरी का बेटा जो वहां का मंडल अध्यक्ष है उसको बेटा वंश चौधरी ने रेप किया उसके घर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ये केवल जो विपक्ष में लोग हैं उनको प्रताड़ित करना, जेल भेजना, उनको ठोको नीति के तहत उनके साथ अत्याचार, अन्याय करना ये पूरी भाजपा की सरकार केवल और केवल अपने विरोधियों को निपटाने में लगी है।
(SOURCE PTI )