(प्रदीप कुमार): बीजेपी ने आप सरकार की शराब नीति को लेकर आज एक और स्टिंग जारी किया है। इसमे CBI की FIR में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा का वीडियो सामने आया है। पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि घोटाले का स्टिंग सामने आया है। इसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं।बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूरी की पूरी शराब पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।
बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए कहा खुद कमीशन तय करके AAP ने अपने लोगों को फ़ायदा पहुंचाया। इस घपले के पैसे का इस्तेमाल पंजाब गोवा चुनाव में हुआ। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। स्टिंग वीडियो सामने है तो अरविंद केजरीवाल कार्रवाई क्यों नहीं करते?इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि, ‘5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए, जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।
Read also:शाहीनबाग में बुलडोज़रः कांग्रेस नेता आरफा खान और आप विधायक अमानतुल्लाह को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि, “भ्रष्टाचार की सारी रस्में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार निभा रही है। और अब वह कोई भी नियम कानून नहीं मान रहे हैं। गुप्ता ने आरोप लगाया कि ‘डायरेक्ट कैश कलेक्शन’ अरविंद केजरीवाल के काम में एक नया फॉर्मूला आया है। उन्होंने शराब के ठेकेदारों से ‘डायरेक्ट कैश कलेक्शन’ किया। इससे पहले 5 सितंबर को भी बीजेपी ने दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो जारी किया था, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘कमीशन’ दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

