हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 वोट मिले तो प्रस्ताव के विरोध में 55 वोट पड़े। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच गर्मागरम बहस हुई उसके बाद वोटिंग हुई। सदन कांग्रेस के सभी विधायक अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में खड़े हुए। भाजपा और जननायक जनता पार्टी के विधायक अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में खड़े हुए।
हरियाणा विधानसभा में करीब छह घंटे की लंबी चर्चा के बाद करीब 5 बजकर 2 मिनट पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रकिया शुरू हुई। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 32 विधायक खड़े हुए। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस के 30 विधायक और दो निर्दलीय विधायक खड़े हुए। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 55 विधायक खड़े हुए। स्पीकर का वोट नहीं गिना गया। इनमें भाजपा के 40 और जजपा के 10 विधायक व निर्दलीय विधायक शामिल थे। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 88 विधायक माैजूद रहे। एक विधायक अभय चौटाला इस्तीफा दे चुके हैं और एक विधायक प्रदीप चौधरी को विधानसभा की सदस्यता से निलंबित किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
