Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि कोलकाता में मार्च के दौरान पुलिस के साथ झड़प में 132 स्टूडेंट प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “जब तक ममता बनर्जी जी रेजिगनेशन नहीं देतीं, हमारा लड़ाई जारी रहेगा। इसके साथ-साथ आरजी कर का जो हादसा हुआ, उसका जो रेपिस्ट हैं औऱ कांस्परेटर हैं, उसको भी कैपिटल पनिशमेंट का मुहिम जारी रहेगा।”
Read also-तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई के बिगड़े बोल, अन्नाद्रमुक चीफ पलानीस्वामी को अनपढ़ कहा
उन्होंने कहा, ”मेरे पास जो आंकड़ा है, उसके 132 इंजर्ड हुआ है। उसमें एडमिटेड है 22 औऱ बाकि प्राइमरी ट्रीटमेंट हुआ है। ये इनिशियल इनफॉर्मेशन है। इसमें हम लोग रेल का हॉस्पिटल और बाकि प्राइवेट हॉस्पिटल में सबको एडमिट किया है। इसमें तीन-चार को हेड इंजरी है, तीन-चार नाजुक है, बाकि सब का प्राइमरी ट्रीटमेंट कराके हमारा जो वालंटियर था, सबको ट्रीटमेंट कराकर जिम्मेदारी से सबको घर पहुंचाने का काम कर रहा है। मेरा पास जो 80 के आसापस लोग हिरासत में है, जिनमें से 12-15 लोग लालबाजार पुलिस स्टेशन में हैं बाकियों को छोड़ने के लिए पुलिस मजबूर हुआ।”
Read also-International Lottery Day: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय लॉटरी दिवस, जानें भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत ?
बंगाल बीजेपी नेता ने कहा, “कल, पूरा प्रदेश में भाजपा समर्थक सुबह छह बजे से लेकर सड़क में रहेगा। इसमें जो एसेंशियल चीज है, हमारा एंबुलेंस, पानी का टैंकर, मिल्क टैंक औऱ जो एसेंशियल चीज है और हमारा इंटर स्टेट जो हमारा ट्रेन है, वो बाहर रहेगा लेकिन लोकल ट्रेन तो अफेक्ट होगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter