Ram Mandir News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का मौका मिला।मनोज तिवारी ने कहा, “ये अद्भुत समय है। मेरा मानना है कि हमारे संतों को उनके परिश्रम का फल मिला है। हर भारतीय इस राम लला प्राण प्रतिष्ठा को अपनी आंखों से देखना चाहता है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसका साक्षी बन सकूंगा।”उन्होंने कहा कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहेंगे और लोगों से दीया जलाने और भगवान राम का स्वागत करने का आग्रह करेंगे।
Read also-अयोध्या में वीवीआईपी के आने से पहले की गई फाइनल रिहर्सल
मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी: ये समय अद्भुत है और मैं समझता हूं कि हमारे संत महात्माओं को उनके परिश्रम का फल मिला है। कल का समय दुनिया का कौन ऐसा भारतवंशी है जो भारतीय संस्कृति को मानता है और वो क्षण नहीं देखना चाहता। हमारा भाग्य है हम भी आज अयोध्या जी आए हैं कल से है। रामभद्राचार्य गुरु जी के मंच पर हमने भजन भी प्रस्तुत किया। यहां एक रामलीला हो रही है हमने उसमें भी भाग लिया। कल के दिन हमें अपनी लोकसभा में रहना है। घर-घर दिया जलाना है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

