कर्नाटक(रिया राय): संकल्प से सिद्धि ‘ सम्मेलन के तीसरे संस्करण में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए ,इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का फैंसला देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ने लिया है साथ ही बताया इसके पीछे तीन उद्देश्य है , पहला देश की नई पीढ़ी देशभक्ति से सरोबार होकर देश के विकास के साथ जुड़े
उन्होंने आगे कहा लाखों लोगों ने देश को आज़ादी दिलाने में अपना जो बलिदान दिया है, उनके इतिहास और बलिदान के साथ अपने को जोड़ सकें , दूसरा 75 साल तक हमारे देश ने कई उपलब्धियां प्राप्त की , उन सभी को जनता तक पहुँचाना है , तीसरा हमे दृढ़ निश्चय करना है कि जब शताब्दी मनाई जाएगी तब भारत कैसे नेतृत्व करेगा ? साथ ही इस संकल्प को कैसे सिद्ध करना है इसकी भी योजना बनानी है।
Read Also – बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई, इंतजार हुआ खत्म
आपको बता दे देश आज़ादी का अमृत महोत्सव बना रहा है ,देश की आज़ादी के अमृतमहोत्सव बनाए जाने को लेकर लगातार हर घर तिरंगा की मुहीम को भी चलाया जा रहा है , इस दौरान कई तिरंगा यात्रा भी निकाली गई हैं , जिसे लेकर राजनीतिक पार्टी एक्टिव देखीं जा रहीं है ,देश में बाज़ार से लेकर घरो तक में तिरंगे की रौनक लगी पड़ी है , सियासी दल हो या आम जनता तैयारियों में जुटी है , हालांकि सियासी दल की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस मुहीम को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय बनाया जा सके ताकि अपनी सहभागिता को सियासी दल निभा पाने में सफल रहें।
आपको बता दे बीजेपी की ये कोशिश है की तिरंगा झंडा देश की 3 करोड़ जनता के घरो तक पहुंचे जिसके तहत देश का हर परिवार आज़ादी का अमृत महोत्सव आनंद के साथ मनाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
