(प्रदीप कुमार): गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने सत्ता में वापसी करने पर 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर बीजेपी दफ़्तर से गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने से पहले वीडियो जारी किया। इससे पहले उन्होंने संविधान दिवस पर देश के संविधान की कॉपी पर पुष्प चढ़ाए।जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि हम संविधान को लेकर समर्पित लोग हैं।
इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बीजेपी के शासन में गुजरात का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही राज्य का समग्र विकास कर सकती है, बीजेपी ने हमेशा ही सभी वर्गों का हित और विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है
Read also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में लिया हिस्सा
गुजरात के लिए बीजेपी के वादे-
- गुजरात में सत्ता में लौटने के बाद जनता से 5 साल में 20 लाख रोजगार देने की बात कही गई है।
- बीजेपी के संकल्प पत्र में छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया है।
- गुजरात में कृषि के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सिंचाई नेटवर्क के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा
- दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी-फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा अगले 5 साल में गुजरात की 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।
- बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बार सरकार में लौटने के बाद 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट से गौशालाओं को मजबूत करने का वादा किया गया है।
- 1,000 एडिशनल मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
- भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे मजबूत करने का भी वादा किया गया है।
- इससे पहले गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए गुजरात के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों से राय ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक व्हॉट्सऐप नंबर जारी किया गया था, इसके जरिये गुजरात के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले नागरिकों, छात्रों, किसानों, कारोबारियों आदि से लोगों की राय लेने के बाद बीजेपी ने अपना ये संकल्प पत्र तैयार किया है।
- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने दो सप्ताह पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवा, महिला के साथ-साथ किसानों के लिए भी कई लोकलुभावन वादे किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

