57वें जन्मदिन पर इरफान खान की अमिट छाप, सरल व्यक्तित्व से फिल्म जगत में बनाई अलग पहचान

Bollywood: Irrfan Khan's indelible mark on his 57th birthday, created a distinct identity in the film industry with his simple personality. irrfan khan, irrfan khan birth anniversary, sahabzade irrfan ali khan, chanakya, bharat ek khoj, chandrakanta, salaam bombay, lunchbox, gunday, haider , Goons, Haider, Piku,

Bollywood: दिवंगत अभिनेता इरफान खान का मंगलवार 7 जनवरी को 57वां जन्मदिन है। इरफान का जन्म सात जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक में हुआ था। वो एक मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। छोटी उम्र से ही अभिनय में उनकी दिलचस्पी शुरू हो गई। उन्होंने नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में पढ़ाई की। Bollywood

Read Also: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, गाड़ियां फिसलने से शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटक

इरफान खान का फ़िल्मी करियर बॉलीवुड और हॉलीवुड में तीन दशकों तक फैला रहा। उनकी मशहूर फिल्मों में “मकबूल”, “द नेमसेक”, “स्लमडॉग मिलियनेयर”, “पान सिंह तोमर”, “द लंचबॉक्स”, “हैदर”, “पीकू” और “इन्फर्नो” शामिल हैं। इरफान खान की अंतिम फ़िल्म अंग्रेजी मीडियम में थी, जो मार्च 2020 में रिलीज हुई थी। 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

Read Also: डिप्रेशन बन सकता है इतना खतरनाक! शख्स ने 9वीं मंजिल से कूदकर दी जान…

इरफ़ान खान को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार और खूब तारीफ मिली। “पान सिंह तोमर” के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और “हैदर” और “पीकू” के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इरफान खान की शादी लेखिका और फिल्म निर्माता सुतापा सिकदर से हुई। उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं। अपने विनम्र और सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले इरफान अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान के निधन ने फिल्म जगत और उनके फैंस को बड़ा सदमा पहुंचाया। लेकिन उनकी सीख और एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *