Bollywood News:एक्ट्रेस प्रियंका(Priyanka Chopra) चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और जावेद जाफरी को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।मधु चोपड़ा ने ब्लैक जैकेट के साथ ग्रे शिमरी टॉप पहना हुआ था। उन्होंने ब्लैक कार्गो पैंट और शूज से अपने लुक को कंप्लीट किया।प्रोड्यूसर मधु को “फायरब्रांड” और “वेंटिलेटर” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने व्हाइट स्वेटर और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई थी। उन्होंने अपने आउटफिट को स्नीकर्स और ब्लैक बैकपैक के साथ पूरा किया।वे आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म जादूगर, सूर्यवंशी’ और भूत पुलिस में दिखाई दिए। उन्होंने ऑनलाइन सीरीज ‘द फाइनल कॉल’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था।
Read also-Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में आरोपितों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया
एयरपोर्ट पर सागरिका घाटगे ने ग्लैमरस लुक से खींचा फैंस का ध्यान…
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और गीता बसरा को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाद जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे येलो कलर के को-ऑर्ड सेट और ब्राउन कलर की फ्लिप सैंडल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया था। उन्हें “चक दे! इंडिया” में प्रीति सभरवाल के किरदार के लिए खूब तारीफ मिली थी। इस फिल्म को शिमित अमीन ने निर्देशित किया था।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा कुर्ता और मैचिंग पैंट पहने नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया। उनके पास हैंडबैग भी था।
यह भी जानें
फिल्म मेकर हंसल मेहता के बेटे जय मेहता के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज ‘लुटेरे’ का प्रीमियर 22 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। शुक्रवार का ये ऐलान किया गया।सोमालिया के समुद्री लुटेरों के इर्द गिर्द बुनी इस सीरीज को शैलेश आर. सिंह ने क्रिएट और प्रोड्यूस किया है।डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऑफिशियल हैंडल एक्स पर सीरीज की एक झलक भी शेयर की।पोस्ट में लिखा है, “मेडे! मेडे! मेडे! #हॉटस्टारस्पेशल #लुटेरे 22 मार्च से सिर्फ @डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।लुटेरे” में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली भी अहम भूमिका में हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

