Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला जवां बने रहने के लिए गोलियों सहित कई प्रकार की दवाएं ले रही थीं और संभवत: अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट इन गोलियों का सेवन करने से उनका रक्तचाप गिर गया था। उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी।जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था।‘कांटा लगा गर्ल’ से चर्चित जरीवाला (42) को बीते शुक्रवार रात 11:15 बजे उनके पति पराग त्यागी अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read also-Sports: जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में गैर-मौजूदगी की अटकलों को किया खारिज
जरीवाला की मौत की जानकारी शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को दी गई जिसने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर पूजा होने के कारण वह उपवास पर थीं और खाली पेट कई दवाइयां खाने से उनका रक्तचाप कम हो गया, जिसके कारण वह चक्कर खा कर गिर गईं।अधिकारी ने बताया कि जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः जवां बने रहने के लिए था, तथा रात में भी उन्होंने रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं।
Read also-असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त…3 गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ‘‘जरीवाला का रक्तचाप काफी कम हो गया और वह कांपने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए।’’ अधिकारी ने बताया कि अंबोली पुलिस ने अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें उनके पति, माता-पिता और घरेलू सहायक शामिल हैं, जो घटना के समय घर में मौजूद थे।उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत पुलिस की एक टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जरीवाला के घर गई थी और उनकी दवाओं और इंजेक्शन सहित कई वस्तुओं के नमूने एकत्र किए थे।उन्होंने बताया कि जरीवाला की मौत के संबंध में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter