KGF Actor Yash: फिल्म ‘केजीएफ’ फेम कन्नड़ सिनेमा स्टार यश ने बुधवार को अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ का फर्स्ट-लुक वीडियो जारी किया।टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है, जो ‘मूथॉन’ और ‘लायर्स डाइस’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसे केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर निर्मित किया है।
Read also-तमिलनाडु में सियासत तेज, वेतन वृद्धि की मांग को लेकर श्रमिकों ने रोष जताकर किया प्रदर्शन
सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (2022) की रिलीज के बाद ये कन्नड़ फिल्म यश की पहली परियोजना है।अभिनेता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पेज पर ‘टॉक्सिक: बर्थडे पीक’ शेयर किया।उन्होंने वीडियो के लिंक के साथ लिखा ‘अनलीशड!!’59 सेकंड की क्लिप में सिगार पीते यश सफेद सूट और फेडोरा पहने हुए ‘पैराइसो’ नामक एक पॉश नाइट क्लब में जाते हुए देखा जा सकता है।निर्माताओं ने अभी तक ‘टॉक्सिक’ की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।
Read also-दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद होंगे हरियाणा में निकाय चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दी ये जानकारी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter