दिल्ली-दरभंगा में बम होने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Bomb Threat: Bomb threat in Delhi-Darbhanga, Delhi Police engaged in investigation, Bomb in flight , bomb threat , Darbhanga delhi spicejet flight , trending news , latest news , flight bomb threat, #Bomb, #bombthreat, #darbhanga, #delhi, #DelhiNews, #flight, #delhiflight, #trendingnews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Bomb Threat: विमानों में यात्रा से पहले बहुत कठोर जांच होती है। सुरक्षा के कई कारण हैं। ऐसे में छोटी-सी गलती बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। लेकिन इतनी कड़ी जांच के बाद भी प्लेन कभी-कभी हाइजेक हो जाते हैं या फिर एक यात्री हथियार या विस्फोटक लेकर प्लेन में चढ़ जाता है। प्लेन में बम होने तक की खबरें सुनाई देती हैं। हालाँकि, अधिकांश ये झूठ हैं। सिर्फ यात्रियों और प्रशासन को डराने के लिए ऐसा किया जाता है।

Read Also: RJD ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

बता दें, आज दिल्ली से दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट में बम लगने की सूचना मिली। SDPO अमित कुमार ने इसकी सूचना दी। उन्हें बताया गया कि दिल्ली से दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट विमान में बम लगने की सूचना मिली थी। X सोशल मीडिया साइट ने ये धमकी दी। टीम को धमकी भरा संदेश मिलने तक विमान उड़ान भर चुका था। यहीं कारण था कि सभी के हाथ-पांव फूल गए किंतु प्लेन ने अपनी उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की और सुरक्षित रूप से लैंड कर गया।

Read Also: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया दावा, कुल्लू के अस्पतालों में जल्द होगी खाली पदों पर भर्ती

सब लोग धमकी भरा मैसेज मिलते ही चकित हो गए। तब तक प्लेन दरभंगा चला गया था। इससे सभी चिंतित हो गए लेकिन प्लेन ने रास्ते में कोई हादसा नहीं हुआ और सफल लैंडिंग की। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जैसे ही प्लेन लैंड हुआ। बाद में जहाज को चेक किया गया लेकिन प्लेन में कोई बम नहीं पाया गया था। लैंडिंग के बाद जांच में कोई बम नहीं पाया गया था। इस घटना के बाद दरभंगा हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरभंगा सदर के एसडीओपी अमित कुमार और SDM विकास कुमार भी हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे को काफी देर तक जांच की गई। अधिकारी अभी स्पाइसजेट विमान को जांच रहे हैं। इससे दिल्ली का विमान दरभंगा से देरी से उड़ान भर पाया, दो विमान अभी भी हवाई अड्डे पर खड़े हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *