Bomb Threat: दिल्ली के बाहरी इलाके नजफगढ़ में शनिवार 27 जुलाई की रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नजफगढ़ मोड़ पर एक क्लस्टर बस में बम होने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार रात 11:55 बजे एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि रूट नंबर 961 की एक क्लस्टर बस में बम होने की आशंका है ये बस नरेला और नजफगढ़ के बीच चलती है।
Read Also: कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस वाली गर्मी कर रही परेशान, मौसम का बदलता रंग लोगों को कर रहा हैरान
बता दें, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, इसके अलावा पुलिस और एनएसजी की बम डिस्पोजल यूनिट भी मौके पर पहुंची। बस के ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल बस में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक, बस में कुछ सामग्री मिली जिसके चारों ओर तार लिपटे हुए थे, हालांकि आगे की जांच जारी है।