Bomb Threat : मणिपुर के इंफाल में कॉलेज के गेट के बाहर हैंड ग्रेनेट मिलने के बाद शिक्षक और छात्राएं धरने पर बैठ गए।घनप्रिया महिला कॉलेज के शिक्षक और छात्र बम की धमकी (Bomb Threat) के बाद से धरने पर हैं।महिला कॉलेज राजभवन से महज 200 मीटर और मुख्यमंत्री सचिवालय से करीब 400 मीटर की दूरी पर है
Read also- इन राज्यों में बर्फबारी तो दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
कॉलेज के गेट के पास सोमवार को एक लेटर के साथ हैंड ग्रेनेड मिला, जिसमें कथित तौर पर कॉलेज की “फासीवादी शिक्षा” प्रणाली की निंदा की गई थी।मणिपुर में ये कई नई घटना नहीं है। राज्य में कई बार अज्ञात लोगों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी मांगों को लेकर इस तरह की धमकी दी हैं और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है।
Read also- MOU: भारत और स्विट्जरलैंड के बीच गहरे होते संबंध, इंडियन रेलवे ने किए समझौते पर हस्ताक्षर
टीचर नलिनी ने कहा कि इंफाल के प्रीमियम महिला कॉलेज के सामने बम रखना। हम सभी को इस घटना की निंदा करनी चाहिए। हम इस घटना का विरोध करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। इसे किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी भी तरह के समूह या किसी से भी इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। हम सरकार से इस मामले की जांच करने की अपील करते हैं और जिसने भी ऐसा किया है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
