MOU: भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहमति हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने MOU पर हस्ताक्षर किए।रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये भारतीय रेलवे को प्रौद्योगिकी, ट्रैक के रखरखाव, प्रबंधन और कई अहम क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देगी।
Read Also: इन राज्यों में बर्फबारी तो दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये MOU भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। स्विस रेल के प्रमुख अल्बर्ट रोएस्टि ने कहा कि स्विट्जरलैंड की एडवांस रेलवे तकनीक ऑपरेशनल एफिशिएंसी, सिक्योरिटी मेजर, सर्विस क्वालिटी और रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में सुधार करके भारतीय रेलवे की मदद करेगी।
Read Also: दिल्ली: धनतेरस पर कई जगहों पर लगा जाम, रेंगती नजर आई गाड़ियां, लोग परेशान
बयान में कहा गया है कि 31 अगस्त, 2017 को दोनों देशों के बीच हुआ समझौता पांच साल के लिए था और इसमें सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्र जैसे ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक, इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (EMU) और ट्रेन सेट, माल और यात्री कारों और टिल्टिंग ट्रेनों पर फोकस किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
