Box Office Collection: इन दिनों बॉलीवुड कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिन आर्यन अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि कार्तिन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज हो चुकी है और इसके पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फर्स्ट डे कलेक्शन के मुताबिक, च़ॉकलेटी ब्वॉय की फिल्म धाकड़ गर्ल पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन किया इतने का कलेक्शन
आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि कार्तिक की फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तरण आदर्श के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि, यह अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे और आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई से करोड़ो रुपए ज्यादा है।
Read Also – अरबाज खान के साथ देर रात पार्टी करने पहुंची शहनाज गिल, फोटोज और वीडियो हो रही वायरल
‘भूल भुलैया 2’ ने ‘धाकड़’ को चटाई धूल
वहीं अगर बात करें कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ की तो इसकी पहले दिन की कमाई काफी कम है। बता दें कि, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धाकड़’ ने पहले दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। मालूम हो कि, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘धाकड़’ एक ही दिन 20 मई को रिलीज हुई है। गौरतलब है कि, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले ही दिन कंगना की फिल्म को धूल चटा दी है। ‘धाकड़’ से लगभग 14 गुना ज्यादा कमाई की है।
अपनी ही फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
बताते चले कि, कार्तिन ने ना सिर्फ कंगना की फिल्म को पीछे छोड़ा है बल्कि, उन्होंने अपनी खुद की पिछली कई फिल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि, कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी, ‘पति पत्नी और वो’ ने 9.10 करोड़, ‘लुका छुपी’ 8.01 करोड़ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ ने पहले दिन 6.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

