यमुनानगर(राहुल सहजवानी): पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से बरसात से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं, रादौर के छोटाबांस के नगरपालिका के वार्ड नंबर दो में यह बरसात आफत बन गई। बरसात का पानी वार्ड के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया, जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोग नगरपालिका कार्यालय में पंहुचे और रोष प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही यहां के हालात बदतर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए पक्का नाला न बनाए जाने के कारण ये समस्या उत्पन हो जाती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में कई बार शिकायत दिए जाने के बाद भी उचित साफ सफाई नहीं करवाई जाती, जिससे बरसात का पानी उनके घरों में घुस जाता है और घरों में रखी खाद्य सामग्री के अलावा अन्य सामान खराब हो जाता है। स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से यहां निकासी के लिए पक्का नाला बनाए जाने की मांग की है।
Read Also – बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का मलबा गिरा, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी
वहीं, इस बारे नगरपालिका के सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि वार्ड में नियमित साफ़ सफाई करवाई जाती है। पिछले दिनों जब सफाई कर्मचारी वार्ड में सफाई के लिए गए थे, तभी वहां उनके साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि वार्ड में जिस जगह यह कालोनी है, वह पंचायती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसलिए वहां पक्का नाला नहीं बनाया जा सकता। निकासी के लिए मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
