Budget 2024 :जल्द ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक बार फिर बजट पेश होने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि यह बजट मानसून सत्र की शुरुआत में पेश हो सकता है ।बिहार की राजधानी पटना में छात्रों को केंद्रीय बजट 2024 से काफी उम्मीदें हैं। छात्रों ने मांग की है कि सरकार को पेपर लीक होने और परीक्षाओं में गड़बड़ियां रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।छोटे गांवों से पटना आए छात्रों की परेशानियां दूर करने के लिए केंद्रीय बजट में उन्होंने हॉस्टल की बेहतर सुविधा की मांग की है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन जुलाई में सातवां बजट पेश करेंगी।
Read Also: पहली बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, IMD ने किया अलर्ट जारी
छात्र विवेक पासवान ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की मांग की – छात्र विवेक पासवान बताते है कि बिहार में मीडिल क्लास की ज्यादातर आबादी रहती है। उसके लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था होनी चाहिए। पढ़ने के लिए बाहर रहते हैं, हॉस्टल की व्यवस्था नहीं है बहुत जगह, छात्र लॉज में रहते हैं, लॉज का आए दिन काफी ज्यादा ये डिमांड बढ़ रही है, उसका रेट अलग हो रहा, महंगाई है तो स्टूडेंट्स पर ही सारा चीज जा रहा है न, महंगाई में बाहर स्टूडेंट्स रहते हैं। पटना जैसे शहर में दूसरे जिलों से आते हैं,,इतनी महंगाई है फिर रेंट देना पड़ता है तो समुचित व्यवस्था होनी चाहिए स्टूडेंट्स के लिए। स्कॉलरशिप तो मिलना ही चाहिए स्टूडेंट्स को।”
Read Also: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र
पेपर लीक पर छात्रों ने दिया ये बयान- छात्र अखिलेश ने देखिए अभीतक केंद्र सरकार का बजट छात्र के हित में आया ही नहीं है और छात्र के लिए वो लाना चाहते हैं तो वो पहले शिक्षा में पेपर लीक जो हो रही है, जो धांधली हो रही है उसको बंद किया जाए और दूसरा उसी शिक्षा में जो बच्चे ग्रेजुएशन हो जाए उसको आर्थिक एजुकेशन के लिए आगे एजुकेशन शिक्षा कर सके उसके लिए कम से कम दो हजार-तीन हजार का बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
