Budget Session 2026 : राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने शालीनता के साथ सार्थक बहस का किया आह्वान

Budget Session 2026, #RajyaSabha, #CPradhakrishnan, #MeaningfulDebate, #ParliamentaryDiscussion, #PoliticalEngagement, #DemocracyInAction, #IndiaBudget 2026, #CivicParticipation, #LeadershipInPolitics,

Budget Session 2026 : राज्यसभा के सभापति सी पी राधाकृष्णन ने गुरुवार को उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सदस्यों से आम बजट और अन्य महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान संसदीय शालीनता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।अपने आरंभिक संबोधन में सभापति राधाकृष्णन ने विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डाला, जो सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का बढ़ता प्रभाव राष्ट्र की आर्थिक दिशा तय करने में सांसदों के रूप में हमारी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाता है।

Read also- India-US Trade Deal: भारतीय निर्यातकों के लिए अहम अमेरिकी बाजार, व्यापार समझौते पर सहमति के संकेत

उन्होंने कहा कि 30 बैठकों वाले इस सत्र में केंद्रीय बजट और विधायी प्रस्तावों पर जोर रहेगा और अवकाश के दौरान विभाग-संबंधित स्थायी संसदीय समितियां अनुदान मांगों पर गौर करेंगी।राधाकृष्णन ने कहा, “मैं सदस्यों से सदन और समितियों में चर्चा के दौरान सार्थक योगदान देने का आह्वान करता हूं।उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए निर्धारित कार्य के प्रत्येक मिनट का सदुपयोग करें।उन्होंने संसदीय अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर भी बल दिया।

Read also- PM मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से रूबरू होकर बजट सत्र 2026 के दूसरे दिन दिए महत्वपूर्ण संदेश

सभापति ने कहा कि हमारा लोकतंत्र विचारों की विविधता और जीवंत चर्चा से फलता-फूलता है। विचारों का सम्मानपूर्वक आदान-प्रदान और रचनात्मक चर्चा संसदीय विमर्श का मानदंड होना चाहिए।उन्होंने कहा कि सत्र को शिष्टाचार, अनुशासन और गरिमापूर्ण आचरण द्वारा परिभाषित किया जाना चाहिए।
महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि सदस्यों को अपने आचरण में लोकतंत्र और अनुशासन के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए।Budget Session 2026  Budget Session 2026 Budget Session 2026 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *