पक्षिमी विक्षोभ के कारण मौसम के आसार बदलने वाले हैं। वहीं मौसम में हो रहे फेरबदल को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर दिया है। दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिससे हिमालय में बारिश होने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में तापमान में कमी आ सकती है। वही इसका प्रभाव दिल्ली में भी देखने को मिलेगा जिसकी वजह से दिल्ली में आने वाले दो दिन तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। Burf kaha kaha pad rahi hai
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर कहा है की हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी के कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 476 सड़कें बंद रहेंगी। वहीं प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश और बर्फ़बारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पक्षिमी विक्षोभ का भारत के अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा जिसको लेकर राजस्थान में भरी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश से लोग परेशान भी नज़र आए हैं। वही राजस्थान के सभी भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं के कारण आज (मंगलवार) कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
Read also: सीएम केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के छूटे पसीने
वहीं उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई जिसके कारण निचले इलाकों में बारिश होने हुई और प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली तथा अन्य उंचाई वाले स्थान बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपट गए वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गयी। भू-धंसाव की समस्या से जूझ रहा जोशीमठ में भी बारिश हो रही है जहां करीब 250 प्रभावित परिवारों ने अपने घर छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ली है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 2500 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुआ. निचले इलाकों में बारिश हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
